सड़क पर खड़ी ट्राली में टकराई बाइक, बुजुर्ग की मौत
महराजगंज के महराजगंज-निचलौल मार्ग स्थित दमकी गांव के सामने गैस गोदाम के पास बुधवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। सड़क में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक बाइक भिड़ गयी। इस हादसे में सदर कोतवाली के नरायनपुर निवासी बाइक चालक शिवमंगल (60 वर्ष) की मौके पर मौत हो गयी। वह अपनी ससुराल निचलौल क्षेत्र के ओड़वालिया जा रहे थे।
नरायनपुर निवासी शिवमंगल की ससुराल ओड़वालिया में गुरुवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम है। इसमें शामिल होने के लिए वह अपनी बाइक से अकेले निकले। दमकी गांव के सामने गैस गोदाम के पास पहले से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी थी। ट्रैक्टर में तेल खत्म होने से ट्रैक्टर चालक डीजल लेने टंकी पर गया था। इसी खड़ी ट्रॉली में शिवमंगल की बाइक भिड़ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसओ बिहागड़ सिंह यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवार के लोगों को इस हादसे की खबर दे दी गई है।